कद्दू की सब्जी में पानी मिला के कब खाई -कलेक्टर सूर्यवंशी
विशाल भौरासे
बैतूल। बैतूल के जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं भगवान भरोसे चल रही हैं।इसी का नतीजा है कि तीन दिन में दो प्रसूताओं और एक नवजात की मौत हो गई है। अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बुधवार देर शाम को औचक निरीक्षण किया।
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर ने जब मरीजों को बांटे जाने वाले भोजन में कद्दू की पानी वाली सब्जी देखी तो कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने भोजन वितरण करने वाले कर्मचारी से पूछा कि यह बताओ तुमने कद्दू की सब्जी में पानी मिलाकर कब खाई है। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि वे पहले खुद सब्जी खाएं। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने ट्रामा सेंटर में स्थित प्रसूति वार्ड में पहुंचकर उन्होंने मरीजों के परिवार के लोगों से चर्चा कर उपचार के संबंध में जानकारी ली। मरीजों को वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी।