scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आंगनवाड़ी सहायिका का शव कुए में मिला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -मुलताई प्रभात पट्टन के ग्राम माझरी में एक किसान के खेत के कुएं में आंगनवाड़ी सहायिका का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । मृतक युवती की पहचान सुनंदा पति रामराव कुमरे 32 वर्ष  आंगनवाड़ी सहायिका ग्राम माझरी के रूप में  हुई  है।  महिला के सिर पर गहरी चोट होने से पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

सुनंदा पति रामराव कुमरे 32 वर्ष का शव 27 जुलाई की रात्रि में उसके जेठ के खेत के कुएं से निकाला गया। शव के सिर पर चोट के गहरे निशान होने से पूरा मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस के अनुसार महिला माझरी में ही आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी।

GTM Kit Event Inspector: