scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

छात्रावास प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही। नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास चिल्कापुर के छात्रावास प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें छात्रावास के उन्नयन एवं विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में उपचारात्मक शिक्षण, बालिकाओं को सहायक सामग्रियों के वितरण, खराब हो चुके पंखे तथा बोर्ड व बिजली फिटिंग को दुरुस्त करने सहित व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे,प्रभारी प्राचार्य रामकिशोर सलामें,समिति के सदस्य राजकुमार बोड़खे,श्रीमती यशोदा गौर, डी.आर.सोनी, एएनएम श्रीमती संध्या आर्य,श्रीमती मनिषा खातरकर, वार्डन श्रीमती गीता सेलकरी,सहायक वार्डन श्रीमती सरला सागरे सहित पालक सदस्य एवं छात्र सदस्य उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: