scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दबंगई द्वारा दान की जमीन पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने पर प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराया

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

हमलापुर के जैन मोहल्ले में एक दबंगई द्वारा दान की जमीन पर अतिक्रमण कर रस्ता बंद करने से परेशान वार्ड वासियों को प्रशासन ने अतिक्रमण से दिलाए निजात

बैतूल,सुभाष वार्ड के जैन मोहले में दान की भूमी पर कब्जा कर कई वर्षो से वार्ड के ही मनोज कवड़े ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था ।
बता दे की वार्ड की इमला मगरदे, संध्या ठाकरे यशोदा भागबोले, संगीता नागौरे, लीला खाड़े ने लगतारा
ईसकी शिकायत सभी वार्ड वासियों के साथ मिलकर कई बार जिला कलेक्टर , विद्यायक, सहित जन सुनवाई में भी की थी। शिकायत कर्ता संध्या ठाकरे, लीला खाड़े, लता बारस्कर ने बताया था जैन मोहल्ले की यह भूमी वार्ड के गौर लाल पटेल ने दान में दी थीं जिसका दान पत्र भी महिलाओ ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में सलग्न किया था इस भूमी पर पहले कुआ था परंतु कई वर्षो से इस भूमी पर मनोज कावड़े ने कब्जा कर रखा था। जिसके चलते वार्ड वाशियो को आने जाने रास्ता नही मिल पा रहा था। वार्ड वासियों द्वारा इस समस्या को लेकर विगत पांच वर्षो से लड़ाई लड़ी जा रही थी । रास्ते की समस्या को लेकर परेशान वार्ड की महिलाओं ने सुभाष वार्ड पार्षद किरण खातरकर और दुर्गा वार्ड पार्षद संतोष भलावी से भी शिकायत की थी। जिसके बाद पार्षदो के सराहनीय प्रयास के चलते आज अपर कलेक्टर राजीव श्रीवास्तव, एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार तिवारी,आर आई, पटवारी, सहित नपा अमले की मौजूदगी में सालो पुराने इस अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटा कर आने जाने के रास्ते को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मनोज कावडे के परिजनों ने पार्षद सहित अधिकारियो से अभद्रता पुर्ण रवैया अपनाया जिसके बाद वार्ड वासियों व अधिकारियो ने मामले को संभाल लिया।

इनका कहना………
अपर कलेक्टर राजीव श्रीवास्तव का कहना है की वार्डो में रहने वाले नागरिकों की समस्या का निराकरण करने के प्रयास प्रशासन के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। वार्डो में इस प्रकार के अतिक्रमण की सुचना मिलते ही प्रशासन के द्वारा कारवाही की जायेगी।

GTM Kit Event Inspector: