scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

चौकी पाथाखेडा थाना सारणी पुलिस व्दारा दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक पिस्टल एवं एक कारतूस जप्त कर 4000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया

Scn News India

 

रंजेश काकोड़िया 

चौकी पाथाखेडा में दिनाँक 03/08/2024 को जरिये मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि ड्रिलिंग केम्प पाथाखेडा के पास जंगल मे बने खंडहर के पास दो संदिग्ध व्यक्ति पिस्टल बेचने की फिराक में है। सूचना प्राप्त होने पर थाना सारणी पुलिस व चौकी पाथाखेड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर मुखवीर द्वारा बताये स्थान से दो संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम आशीष पवार पिता सतेन्द्र पवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम रतनपुर थाना बैतूल बाजार जिला बैतूल ( म०प्र०) एंव दूसरे ने अपना नाम प्रियाशु चक्रवान पिता पप्पू चक्रवान उम्र 18 साल निवासी ग्राम धसेड थाना सारणी जिला बैतूल (म०प्र०) का होना बताया जिन्हे हमराह स्टाफ की मदद से चेक करने पर आशीष पवार के कब्जे से एक पिस्टल एवं प्रियाशु चक्रवान के कब्जे से एक जिंदा कारतूस मिला। पिस्टल एवं कारतूस की कीमत करीबन 4000/-रू0 है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी सारणी श्री रोशन जैन के निर्देशन में गठित टीम व थाना प्रभारी सारणी निरी० अरविदं कुमरे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि वंशज श्रीवास्तव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, प्र० आर 333 आसिफ खान, प्र०आर० एकानंद, आर0 285 रवि मोहन, आर0 388 राजू बरकडे, सैनिक 296 विनोद की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: