बाल सभा में स्कूली विधार्थियो ने पत्रिका समाचार पत्र पर प्रोजेक्ट वर्क बनाया
ब्यूरो रिपोर्ट
सांईखेड़ा :- शासकीय उच्च माध्य विद्यालय सांईखेड़ा में प्रति शनिवार बाल सभा आयोजित कि जाति है जिसमें पहले दो कालखंड में CCLE गतिविधियों का संचालन किया जाता है जिसमें विद्यालय में विधार्थियो को पत्रकारिता में केरियर विषय दिया गया था जिसमें पत्रिका समाचार पत्र पर प्रोजेक्ट वर्क किया गया।