24 घंटे के दौरान एमपी के कई स्थानों में भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र:
आज पूरे मप्र में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है। जैसा कि नीचे दी गई सेटेलाइट इमेज से मालूम हो रहा है। अभी कम से कम 2-3 दिन और भी यही स्थिति रहेगी।
अभी एक कम दबाव का क्षेत्र जो झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के ऊपर से गुजरा है वो अब मध्य प्रदेश में स्थित हैं। और यह राज्य में अगले 1-2 दिन भारी वर्षा देगा। मध्य प्रदेश में कई स्थानों पे बाढ़ की स्थिति बन सकती हैं।
चरम मौसम चेतावनी:
डीप डिप्रेशन पूर्वी मप्र से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम मप्र और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होगी क्योंकि डीप डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ेगा। एमपी में गंभीर संवहन देखा गया। वातावरण में बादल बहुत ऊपर तक पहुँच रहे हैं जिससे भयंकर वर्षा हो रही है, अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के कई स्थानों में भारी बारिश होगी।
सुरक्षित रहें मध्य प्रदेश.