scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मध्यप्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ में खाकरे अध्यक्ष पद पर हुए नियुक्त

Scn News India

विशाल भौरासे की  रिपोर्ट 

बैतूल।म.प्र. न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा बैतूल द्वारा आज दिनांक 04 अगस्त, 2024 को जिला न्यायालय परिसर, बैतूल में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, बैतूल श्री प्राणेश कुमार प्राण की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

न्यायिक कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु प्रहलाद खाकरे, एवं उपाध्यक्ष हेतु श्रीमती वैशाली श्रीकुण्डवार एवं सचिव हेतु श्री रविन्द्र कनाठे को मनोनित कर नियुक्त किया गया। बैठक में तहसील न्यायालय आमला. मुलताई एवं भैंसदेही के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यगण श्री नौशा खान जई एवं श्री लक्ष्मीनारायण खातरकर एवं न्यायिक कर्मचारीगण द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारीगण को शुभकामनाएं दी गयीं।

GTM Kit Event Inspector: