scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिले के पांचो विधायकों की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा की,12 अगस्त को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आएंगे बैतूल

Scn News India

hemat

ब्यूरो रिपोर्ट  

बैतूल जिले के समस्त पांचो विधानसभा के विधायकों की मौजूदगी में आज प्रशासनिक और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिले के विकास हेतु सुझाव, प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। वही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

बता दे की मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  12 अगस्त को बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा में लाडली बहनाओ के आभार सह उपकार कार्यक्रम में भाग लेकर लाडली बहनाओं को संबोधित करेंगे। ये कार्यक्रम पहले 5 अगस्त को प्रस्तावित था। किन्तु कार्यक्रम में संशोधन किया गया है जो अब 12 अगस्त को होगा। 

बैठक में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ,भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान , घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ,आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे और मुलताई विधायक चंद्र शेखर देशमुख  के साथ कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। 

454037775 1168737571128278 1937586245731261068 n