scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आदिवासी युवती को ले कर फरार डॉक्टर -क्या कहते है ग्रामीण -युवती के परिजनों ने भी की शिकायत

Scn News India

klinik

रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट

सारनी – बंगाली डॉक्टर के द्वारा युवती को भाग ले जाने के मामले में युवती के परिजनों ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। युवती आदिवासी परिवार से है। जिसकी वजह से समाज में भी आक्रोश पनप रहा है। ओर ग्रामीण भी बंगाली डॉक्टर की तलाश में जुटे है। हमारे संवाददाता रंजेश काकोड़िया ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया जिसमे ग्रामीणों ने बताया की विगत 15 दिनों से बंगाली डॉक्टर का क्लिनिक बंद है।
इधर बंगाली डॉक्टर की पत्नी  ने भी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल डॉक्टर का मोबाइल स्विच ऑफ़ बता रहा है।