scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विद्युत कटौती शेड्यूल

Scn News India

bijli

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर द्वारा 5 मार्च को ग्रीन सिटी के 11 केव्ही फीडर में मेंटेनेंस कार्य प्रस्तावित किया गया है। मेंटेनेंस कार्य के चलते मंगलवार को प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रीन सीटी फीडर के विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, माचना नगर, ग्रीन सीटी, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी, मांझी नगर, तिवारी पेट्रोल पंप के पास आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।