scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी वार्ड नम्बर 2 में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या -“लिखा माँ मुझे माफ़ करना”

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारणी – नगर पालिका क्षेत्र सारणी  के वार्ड क्रमांक 2 विजय नगर में 30 वर्षीय युवक आकाश उर्फ़ बिट्टू पिता स्व . राजकुमार जगदेव ने  फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस को युवक की जेब से सुसाइट नोट मिला है। जिसमे युवक ने लिखा है -“माँ मुझे माफ़ करना।”घटना की सुचना पर  सारणी थाना  पुलिस मौके पर पंहुची। शव को फंदे से उतार युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु घोड़ाडोंगरी भेजा जा रहा है। 

घटना देर शाम 8 बजे के लगभग  की बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारिनुसार युवक मानसिक रूप से परेशान था। तथा किसी आपराधिक मामले में फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।

फिलहाल पुलिस मौके पर है मामले की विवेचना कर रही है