मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने त्रि सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने त्रि सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
बैतूल। मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने त्रि सूत्रीय मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
कोटवारों ने मांग की है की:
1. कोटवार के परिवार के सदस्यों को छोड़कर अन्य किसी दूसरे व्यक्ति की नियुक्तियों की जा रही है।
2. ग्राम पंचायत द्वारा कोटवार के परिवार के सदस्यों की नियुक्ति में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है।
3. 3 ग्राम पंचायत द्वारा कोटवारों की नियुक्ति में पंचायत द्वारा प्रस्ताव कोटवार के परिवार के सदस्य को प्राथमिकता न देकर अन्य व्यक्तियों को प्रस्ताव पारित कर नियुक्तियों की जा रही है
कोटवार संघ ने ज्ञापन के माध्यम से शासन के आदेश की प्रति लगाकर ज्ञापन दिया । कोटवार संघ के सतीश गोरसकर ने बताया कि कोटवारों के पास सेवा भूमि है जिसकी स्वयं कोटवारो द्वारा कास्तकारी की जा रही है। जिसकी भूमि पर e-kyc नहीं हो रही है, कोटवार सेवा भूमि पर e-kyc बनाने का आदेश दिया जाये। उन्होनें जिला कलेक्टर सेअनुरोध किया है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर तत्काल कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला अध्यक्ष मधु सरनर, सचिव लोकेश पाटिल कुंवर लाल झरबड़े सतीश गोरश्कर सहित जिले भर के कोटवार मौजुद रहे।