सर्वोत्तम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार से डॉ. संजय जैन हुए सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में सोसायटी ऑफ कृषि विज्ञान, अमृतसर, पंजाब एवं फोरम ऑफ के.व्ही.के. एंड ए.आई.सी.आर.पी. जोरहट, असम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय स्तर के कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल में पदस्थ डॉ. संजय जैन, कार्यक्रम सहायक को सर्वोत्तम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री जैन को यह पुरस्कार ‘‘टेक्नोलॉजी असेसमेंट फॉर कन्जर्वेशन एग्रीकल्चर फॉर राइस-व्हीट-ग्रीन ग्राम क्रोपिंग सिस्टम यूजिंग हेप्पी सीडर इन बैतूल डिस्ट्रीक्ट’’ विषय पर शोध पत्र प्रस्तुतिकरण हेतु दिया गया।
1 मार्च से चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. जे.एस. मिश्रा, निदेशक राष्ट्रीय खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर, विषिष्ट अतिथि डॉ. एस.आर.के. सिंह, निदेशक अटारी अंचल-9, जबलपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. शर्मा, संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि. जबलपुर तथा डॉ. (श्रीमती) ओम गुप्ता, सेवानिवृत संचालक विस्तार सेवायें, ज.ने.कृ.वि.वि. जबलपुर उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारतवर्ष के कृषि वैज्ञानिकों, छात्रों एवं कृषकों ने भाग लेकर कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान की बारीकियों, कृषि आधुनिकीकरण एवं ए.आई. का कृषि में अनुप्रयोग आदि विषयों पर व्याख्यान, प्रस्तुतीकरण एवं चिंतन किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों डॉ. व्ही.के. वर्मा, आर.डी. बारपेटे एवं डॉ. संजीव वर्मा ने डॉ. संजय जैन को सर्वात्तम पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी है।