scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

मदर्स ग्लोरी प्री स्कूल सारणी में 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मदर्स ग्लोरी प्री स्कूल सारणी में 78वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ध्वजारोहण सारणी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रीति पालीवाल एवं समाजसेवी उज्जवला पांसे ने किया ।बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाया। नन्हे मुन्ने बच्चे राष्ट्रीय चिन्ह एवं हमारे देशभक्त नेता बन कर आए छोटे-छोटे बच्चों ने अपना परिचय माइक पर आकर दिया एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया।कार्यक्रम की प्रस्तुति देख कर प्रीति पालीवाल एवं उज्जवला पांडे जी ने जमकर तारीफ की। 

GTM Kit Event Inspector: