अघोषित बिजली कटौती,बिजली विभाग की अनियमितता को लेकर एनएसयूई और यूथ कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
सारनी।नगरपालिका क्षेत्र में प्रतिदिन बिजली विभाग के द्वारा अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे वार्डवासियो और व्यापारियो को ख़ासा नुक़सान उठाना पड़ है एवं बिजली विभाग की लचीली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर सोये हुए मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सारणी के पदाधिकारी और कर्मचारियों को नींद से जगाने के लिए एनएसयूई और यूथ कांग्रेस कांग्रेस ने संयुक्त रूप से ज्ञापन सौपा।ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्की सिंह के मार्गदर्शन में, यूथ कांग्रेस ज़िलामहासचिव सोनू सोनी और एनएसयूई के रोहन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में बिजली वितरण केंद्र पाटाखेड़ा पहुँच कर ज्ञापन सौपा।
रोहन सिंह रघुवंशी ने कहा कि प्रतिदिन नगरपालिका क्षेत्र में बिजली कटौती की जा रही है जिससे नगरवासियों को एवं ख़ास तौर पर व्यापारियों को हज़ारो रुपयों का भारी नुकशान उठाना पड़ रहा है,बिजली विभाग भी ठीक व्यापार के समय बिजली काटते है जिससे आटा चक्की,मैकेनिक,इलेक्ट्रिक का का र्यकरने वाले ,एमपी ऑनलाइन से लेकर सभी प्रकार का कार्य करने वाले व्यापारियो में आक्रोश का महोल है इन्हें मुद्दों को लेकर एनएसयूई और यूथ कांग्रेस ने प्रबंधक को ज्ञापन सौपा और चेतावनी दी कि अगर समय रहते बिजली विभाग ने अपने काम करने की गति को नहीं बढ़ाया और सुचारू रूप से संचालित नहीं किया तो एनएसयूई और यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी तरह से ज़िम्मेदार बिजली वितरण केंद्र के प्रबंधक और पदाधिकारियों की होगी।ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष गौतम नगले,शोएब अंसारी,आसिफ़ अंसारी,पवन रघुवंशी,गौरव,आकिब,डब्बू ,मिलिंद थोराट,अजय,तुषार गवाड़े,तरुण,फरहान,मेहूल,आमिर,तापेश,दर्शन,सोहिल एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।