भैंसदेही में जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किया लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ
धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट
भैंसदेही:- मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित संस्कार संकुल महिला आजीविका बहुप्रयोजन सहकारी संघ मर्यादित, विकासखंड भैंसदेही अंतर्गत संचालित लोक अधिकार केंद्र का शुभारम्भ जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशवंती संजय धुर्वे एवं जनपद उपाध्यक्ष श्री पवन परते द्वारा समस्त माननीय जनपद सदस्यों की उपस्थिति में किया गया ।
लोक अधिकार केंद्र का उद्देश्य जागरूकता और शिक्षा.कानूनी सहायता . स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग .समुदाय समर्थन और वकालत .महिलाओं के अधिकार और सशक्तिकरण. घरेलू हिंसा आदि कार्यों पर कार्य करना है। लोक अधिकार केंद्र सप्ताह में 2 दिन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार प्रातः 11 से सायं 5 बजे तक खुलेगा। इस कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत भैंसदेही जितेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक यंत्री नितेश पानकर, बीपीओ रितेश कावड़कर, एपीओ मनरेगा भरत सिंह रघुवंशी,बीसी आवास राजेश सूर्यवंशी, ब्लॉक प्रबंधक दीपक द्विवेदी , प्रभारी भैंसदेही अंजना धुर्वे . ऊर्जा डेस्क प्रभारी प्रीति पाटिल एवं समूह सदस्य सविता इवने. योगिता वागद्रे .छाया लिखितकर, बाली महाले. सुनिता माकोडे. संगीता लिखितकर. सरिता महाले. अर्चना राठौर. इंदिरा घोरे. प्रीति महाले. अनीता गायकी. शीतल बारस्कर. अर्चना धाडसे उपस्थित हुए। कार्यक्रम की समाप्ति पर विकासखंड प्रबंधक दीपक द्विवेदी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।