scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

थाना कोहेफिजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
1 थाना कोहेफिजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश ।
2.आरोपी फायर आर्म्स के साथ देते थे घटना को अंजाम ।
3.आरोपीयो के कब्जे से करीब 50 लाख रूपये किमती मसरूका जप्त किया गया जिसमे 34 लाख रूपये के सोने चाँदी की ज्वेलरी, चोरी के रूपये से खरीदा गया तीन पहिया वाहन आटो, एवं अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, 02 देशी कट्टे मय 07 जिन्दा कारतुस एंव ताला तोडने मे प्रयुक्त आलाजरार बरामद*
4. ताला तोडने के लिये टॉमी/रॉड पेचकस का उपयोग करते थे
थाना कोहेफिजा पुलिस ने अंतर्राज्यीय शातिर नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश  है। आरोपी फायर आर्म्स के साथ घटना को अंजाम देते थे। जिनके  कब्जे से पुलिस ने करीब 50 लाख रूपये किमती मसरूका जप्त किया है। जिसमे 34 लाख रूपये के सोने चाँदी की ज्वेलरी, चोरी के रूपये से खरीदा गया तीन पहिया वाहन आटो, एवं अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, 02 देशी कट्टे मय 07 जिन्दा कारतुस एंव ताला तोडने मे प्रयुक्त आलाजरार बरामद हुआ है। 
बता दे की दिनाक 25/08/24 के रात्रि करीबन 02.00 बजे मुखबिर सूचना पर आरोपी नसीर खान पिता वसीर खान उम्र 30 साल नि. पनवाड़ी कुलपहाड़ जिला महोबा संदिग्ध हालत मे वारदात करने नियत से घूम रहा है जिसे पकडने पर उसके पास से एक पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतुस मिले आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 497/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया आरोपी ने पूछताछ पर अपने साथी अफरोज के साथ चोरी के लिये क्षेत्र मे घुमना बताया जिस सबंध मे जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस आयुक्त पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये, जिसके पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित द्वारा ACP शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन मे थाना स्टाफ की टीम गठित की जाकर थाना क्षेत्र मे पूर्व मे घटित हुई नकबजनी की घटनाओ के सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर कद काठी सन्देही से मिलती जुलती होने पर सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उक्त सन्देही ने अपने साथी अफरोज खान निवासी परवाखेडा ईटखेडी, व अलीम खान निवासी ललितपुर, के साथ मिलकर01.थाना कोहेफिजा क्षेत्र मे जैन नगर ,विट्ठल नगर ,विजय नगर,दाताकोलोनी मे करीबन 08 ,जहाँगीराबाद क्षेत्र मे 01 ,टीटीनगर क्षेत्र मे 01,गौतमनगर क्षेत्र मे 02, शाहजहाँनाबाद क्षेत्र मे 03,श्यामलाहिल्स क्षेत्र मे 01 मे अन्य साथियो के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया जिसकी निशादेही पर सन्देही के साथी अफरोज खान की तलाश किया जिसे एक देशी कट्टा तथा 5 जिन्दा कारतुस के साथ पकडा गया बाद उक्त दोनो सन्देहीयो से अपराध मे चोरी गये मसरूका के सबंध मे पुछने पर घर मे होना बताया गया जिनकी निशादेही पर करीबन 48 तोला सोना, 2.5 किलो चाँदी, इथोपिया देश की करेन्सी,अपराध मे प्रयुक्त वाहन ऑटो ,ताला तोडने मे प्रयुक्त टामी तथा बडे बडे पैचकस, सोना चाँदी तोलने के उपकरण , अचल सम्पत्ति के दस्तावेज, बरामद किये गये है आरोपीगणो द्वारा अन्य राज्य उत्तरप्रदेश के जिले झाँसी के थाना सीपरी बाजार , ललितपुर के थाना कोतवाली मे भी नकबजनी की घटना घटित कर चुके हैं । चोरी , नकबजनी की घटनाओ का करीब 34 लाख रूपये कीमती सोने चाँदी का मसरूका 02.चोरी के रुपयों से खरीदी गई 08 लाख की प्रोपर्टी के दस्तावेज जप्त किया गया । आरोपीयो से पूछताछ कर शहर भोपाल मे घटित अन्य चोरियो के सबंध मे पूछताछ की जा रही है।
*आपराधियो का आपराधिक इतिहासः-*
1. अफरोज खान निवासी परवाखेडा थाना ईटखेडा भोपाल के विरूद्ध शहर भोपाल के अलग अलग थानो मे करीब एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है। कई थानो मे आरोपी के स्थाई वांरट लंबित है जिनकी भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपी झाँसी उत्तर प्रदेश के थाना सिपरी बाजार के पूर्व के कई मामलो मे फरार चल रहा है। जिसके विरूद्ध भोपाल शहर के थाना गौतम नगर ,अशोका गार्डन, ऐशबाग,पिपलानी,कोहेफिजा,थाना क्राईम ब्रांच,एवं थाना बैरागढ मे अपराध पंजीबद्ध हैl
2. नसीर खान निवासी ग्राम पानवाडी महोबा उत्तर प्रदेश जो की अफरोज का भांजा लगता है तथा अपने मामा के साथ मिलकर लगातार नकबजनी की घटनाए घटित कर रहा है जिसके विरूद्ध कोतवाली ललितपुर मे चोरी का अपराध पंजीबद्ध हैl
3. अलीम खान निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश जो की आरोपी अफरोज का साथी है जिसके विरूद्ध ललितपुर एवं झाँसी मे चोरी नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है।
4.मुख्य आरोपी अफरोज झाँसी,ललितपुर,महोबा से मजदूरी का बोलकर आदमी बुलाता है जो ग्राम परवाखेडा थाना ईंटखेडी क्षेत्र मे रुकते हैं । जो दिन मे रैकी कर रात्रि मे घटना को अंजाम देते हैं ।
5.आरोपी अफरोज द्वारा अलीम के साथ झाँसी मे भी सोने चाँदी के आभूषण बेचना बताया है जिसकी तस्दीक की जावेगी ।
*गिरफ्तार आरोपी-*
(1) नसीर खान पिता वसीर उम्र 30 साल नि.ग्राम पनवाड़ी कुलपहाड़ महोबा उ.प्र
(2) अफरोज पिता सलीम उम्र 36 साल निवासी सिंह परवाखेडी ईटखेडी भोपाल
फरार आरोपी –
(1) अलीम खान निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश (फरार )
आरोपीयो के कब्जे से जप्त किया —
*तरिका-ए-वारदात–*
आरोपी तथा उसके साथी हमेशा मूह पर नकाब लगाकर चोरी करता ,जिस रास्ते से आता था कभी उस रास्ते से वापस नही जाता था हमेशा चोरी के दौरान अतिरिक्त कपडे पहने रहते थे तथा घटना स्थल के आसपास पहुचने के बाद कुछ देर घुमकर कपडे बदल लेते , चोरी करने के बाद पूनः कपडे बदल लेते, ताकी सीसीटीवी फूटेज देखने पर अलग अलग कपडे देखकर पुलिस भ्रमित हो जाए।
उक्त आरोपीयो से कुल 50 लाख रुपये करीबन का मशरुका जिसमे 34 लाख रुपये का सोना चाँदी , इथोपिया देश की करेन्सी,अपराध मे प्रयुक्त वाहन ,ताला तोडने मे प्रयुक्त टामी तथा बडे बडे पैचकस, सोना चाँदी तोलने के उपकरण , अचल सम्पत्ति के दस्तावेज,जप्त
*सराहनीय भूमिका –*
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले ,उनि अद्रियाना भगत ,उनि रमेश शर्मा , उनि संजीव धाकड, उनि बाना सिंह पवार, सउनि शोभाराम, सउनि संतोष चौधरी,सउनि मेहमुद अली,सउनि चिन्ना (सायबर सेल भोपाल), प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 258 लालचंद, प्र.आर.2850 रवीश रावत , प्रआर 1516 विष्णु प्रताप सिंह,प्रआर 1539 सतीष यादव , प्रआऱ शिवप्रसाद , प्रआर 1492 प्रदीप पाण्डेय आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे,आर 335 रविन्द्र सिंह, आर 3839 विजय बहादुर, आर.3540 प्रवीण, आर.3402 संजय साहू ,आर अनिकेत , आऱ संजय मोर्य, आर लक्ष्मी नारायण ,आर 3687 अलीशान खान, आर.3468 शैलेन्द्र सिंह चंदेल, आऱ 3012 गजराज सिंह ,मआऱ किरण पटेल , मआऱ सोनम पटेलl
GTM Kit Event Inspector: