scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

बडोरा में Haion इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरुम का भव्य शुभारंभ

Scn News India

भारती भूमरकर 

बैतूल बडोरा एसबीआई ब्रांच जानी ढाबे के सामने में Haion इलेक्ट्रिक स्कूटी के  शोरूम पूर्विका इंटरप्राइजेस का भव्य शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर m & moters के संचालक व भारतीय वाहन खरीदी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लिल्हौरे भी मौजूद रहे । जिन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर शोरूम संचालक को नये शोरूम के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी।

बता दे कि लगातार इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों का चलन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में Haion ने इलेक्ट्रिक स्कूटी कई आधुनिक बदलाव के साथ नए फीचर सहित लांच किया है । जो ग्राहकों की पहली पसंद बनती जा रही है ।

 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में कई मॉडलों में उपलब्ध हैं, जैसे X3, X3 प्लस और X4।ये स्कूटर लीथियम बैटरी के साथ 70 किमी से 120 किमी तक की रेंज देते हैं और विभिन्न कीमतों पर उपलब्ध हैं। Haion EV India अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर शानदार ऑफर भी देता है, जिसमें 3 साल की वारंटी और मुफ्त शिपिंग शामिल है। 
Haion इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ मॉडल 
    • X3 और X3 प्लस: ये शहरी जीवन के लिए कॉम्पैक्ट और आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
    • X4 और X4 प्लस: ये और भी पावरफुल हैं और अर्बन मोबिलिटी में क्रांति लाने का वादा करते हैं 

मुख्य विशेषताएं 
    • बैटरी: ये स्कूटर लीथियम आयन और जेल बैटरी दोनों वेरिएंट में उपलब्ध हैं।
    • रेंज:
        • लीथियम-आयन बैटरी वेरिएंट में 70 किमी से
          120 किमी तक की रेंज।

        • जेल बैटरी वेरिएंट में 80 किमी से 100 किमी तक की रेंज।

    • वारंटी: 3 साल की वारंटी के साथ।
    • कीमत: ऑफर के साथ ₹36,999 से शुरू।

अन्य विशेषताएं 
  • बेहतरीन सर्विस: सभी डीलर प्वाइंट पर प्रशिक्षित सेल्स पर्सन और बेहतरीन सर्विस उपलब्ध है।
  • आसान चार्जिंग: लीथियम-आयन बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं, जबकि जेल बैटरी को 8 से 10 घंटे लगते हैं।
  • सुरक्षा: दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक और हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।