सड़क सुरक्षा के लिए बैतूल यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई — विशेष अभियान में 618 चालान, ₹2,95,800 शमन शुल्क वसूला

ब्यूरो रिपोर्ट
सड़क सुरक्षा के लिए बैतूल यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई — विशेष अभियान में 618 चालान, ₹2,95,800 शमन शुल्क वसूला”
पुलिस परिवहन शोध संस्थान भोपाल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध 26.11.2025 से 10.12.2025 तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में जिले के अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई की गई।
*विशेष अभियान के दौरान कुल 618 चालान बनाए गए, जिनमें कुल ₹2,95,800 का शमन शुल्क वसूला गया।

*सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु बैतूल पुलिस की पहल*
बैतूल पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से समाज के विभिन्न वर्गों को प्राथमिक उपचार एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (BLS) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण में—
स्कूली छात्र-छात्राएँ
डायल-112 के पायलट
नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य
को दुर्घटना स्थल पर जरूरी प्राथमिक सहायता, CPR, आग बुझाने आदि की जानकारी प्रदान की जा रही है।
*पुलिस अधीक्षक, बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन द्वारा आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील*

1. सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।
2. दोपहिया वाहन में चालक एवं पीछे बैठने वाला दोनों हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें।
3. नशे की हालत में वाहन बिल्कुल न चलाएँ।
4. तेज गति एवं लापरवाही से वाहन न चलाएँ।
5. गलत दिशा में वाहन न चलाएँ।
6. नाबालिगों को किसी भी स्थिति में वाहन न चलाने दें।
7. यात्री एवं मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग न करें।
8. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
9. सड़क पर लगे यातायात संकेतों का पालन अवश्य करें।
10. चार पहिया वाहन चालक सीटबेल्ट अवश्य लगाएँ।
11. वाहन का वैध बीमा अवश्य कराएँ, ताकि दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा कवच प्राप्त हो सके और आपका परिवार सुरक्षित रहे।