scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

कमिश्नर ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

➡️ संभागायुक्त श्री तिवारी ने तहसील कार्यालय मुलताई का किया औचक निरीक्षण

➡️ प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दिए निर्देश

संभागायुक्त श्री कृष्ण गोपाल तिवारी ने गुरुवार को तहसील कार्यालय मुलताई का औचक निरीक्षण कर यहां की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांकन, बटवारा और नामांतरण सहित सभी राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को राजस्व न्यायालय की कार्यवाही सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ एसडीएम न्यायालय एवं तहसीलदार न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने रीडर्स को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रकरण ऑफलाइन दर्ज न किया जाए तथा सभी प्रकरणों को आरसीएमएस प्रणाली में दर्ज कर नियमानुसार सुनवाई की जाए।

संभागायुक्त ने तहसील कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली के क्रियान्वयन की भी बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस व्यवस्था प्रशासनिक पारदर्शिता और जनहित में कार्य करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने इसके संचालन में कमियों पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए एसडीएम और तहसीलदार को नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आमजनों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया और उनके निराकरण के लिए तत्काल आवश्यक निर्देश दिए गए।

संभागायुक्त श्री तिवारी ने पटवारियों के प्रतिमाह वेतन आहरण, समयमान वेतनमान, वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन, कृषि संगणना मानदेय आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पटवारियों के लिए सभी कार्यालयीन पत्राचार केवल शासकीय ई-मेल आईडी के माध्यम से ही किया जाए। मुलताई सबडिवीजन के सभी 135 पटवारियों की जानकारी एकत्र कर उन्हें पीआईएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने तहसीलदार को बकाया समयमान वेतन के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करने और कृषि संगणना एवं स्वामित्व योजना के लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी पटवारी का एनपीएस कटौती बकाया न रहे, इसकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए।

सार्थक एप पर ई-अटेंडेंस की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए संभागायुक्त ने कहा कि सभी पटवारी व कर्मचारी अनिवार्य रूप से एप पर उपस्थिति दर्ज करें। अनुपालन न करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिकाओं का परीक्षण कर उनके व्यवस्थित संधारण के निर्देश दिए। इस दौरान उपयुक्त राजस्व श्री गणेश जायसवाल, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।