48 घंटे एक्टिव रहेगा मानसून 17 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में अति कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस मौसम प्रणाली के रविवार को अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। मानसून द्रोणिका भी मध्यप्रदेश से गुजर रही है। अवदाब के क्षेत्र के आगे बढ़ने की वजह से सोमवार से प्रदेश में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है ,
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अवदाब का क्षेत्र बनेगा। सोमवार को इसके आगे बढ़ने पर प्रदेश में वर्षा का सिलसिला शुरू होगा। विशेषकर पूर्वी मप्र में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में झमाझम वर्षा हो सकती है। शेष क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वर्षा का सिलसिला रुक-रुककर तीन दिन तक बना रह सकता है।
8 और 9 सितंबर को शहडोल और अनूपपुर में तेज तो भोपाल, विदिशा, अशोकनगर, भिंड, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा में धूप खिली रहेगी। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।