scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता को धमकाना पड़ा भारी -सहायक वन संरक्षक निलंबित किये गए

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता को धमकाना प्रभारी सहायक वन संरक्षक को  भारी  पड़ गया । नतीजा जांच तो बंद नहीं हुए बल्कि धमकाऊ अधिकारी के खिलाफ  शासन ने सख्त कारवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और विभाग को जाँच के आदेश दिए। 

मामला  बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया का है जहाँ के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत पर शिकायतकर्ता को धमकाने और अभद्र व्यवहार करने पर राज्य शासन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है की इनके द्वारा शिकायतकर्ता अजय यादव पर शिकायत वापस लेने हेतु दबाव बनाया जा रहा था। जब शिकायत कर्ता इसके लिए राजी नहीं हुआ तो उसे धमकाने के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसका आडिओ वायरल होने के बाद शासन द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और बड़ी कारवाही की गई।

शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार श्री मराठा को निलंबन अवधि में मुख्यालय भोपाल वन भवन में संलग्न किया गया है। निलंबन अवधि में उनको जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

GTM Kit Event Inspector: