scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सायबर सेल बैतुल द्वारा 112 गुम मोबाईलों को खोज कर आवेदकों को लौटाये

Scn News India

mpbile

नीता वराठे 

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशन एंव अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कमला जोशी के मार्गदर्शन में जिले में गुम हुये मोबाईल कि शिकायतों में त्वरित निराकरण करते हुये सायबर सेल के त्वरित कार्यवाही करने व गुम मोबाईल सर्च करने के निर्देश मिलने पर कार्यालय सायबर सेल द्वारा वर्ष 2023- 2024 में गुम मोबाईल के आवेदन में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुये प्रदेश के विभिन्न जिले हरदा, नर्मदापुरम व बैतूल जिले से कुल 112 नग एन्ड्राईड मोबाईल कीमत लगभग 22,09,756/- ( बाईस लाख नौ हजार सात सौ छप्पन रूपये ) के बरामद कर आवेदकों को पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा लौटाये गये ।

WhatsApp Image 2024 09 10 at 19.41.16 08a0e55a
जिला पुलिस / सायबर टीम आप सभी आम जनता से अपील करती है कि गांव/शहर में लगने वाले बाजार/हाट में मोबाईल फोन सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखें। कभी भी भीड़-भाड़ वाले स्थान में सामने के जेब में लापरवाही पूर्वक मोबाईल फोन न रखें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल में पदस्थ उपनिरीक्षक कविता नागवंशी, आर. राजेन्द्र धाड़से, आर.दीपेन्द्र सिंह, आर.बलराम राजपूत, आर. चंद्रपाल सरयाम के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल सर्चिंग करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

WhatsApp Image 2024 09 10 at 19.41.17 e4ea705c WhatsApp Image 2024 09 10 at 19.41.17 4b794c2d

GTM Kit Event Inspector: