जिले में कोई भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में न छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में सम्मिलित न हो इस उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की घोषणा की है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने राजनैतिक दलों और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।