नाबालिक बालक को कोतवाली पुलिस ने किया दस्तयाब
नीता वराठे
थाना कोतवाली बैतूल में दिनांक 25.08.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका नाबालिक बालक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाया गया है। इस रिपोर्ट पर अपराध क्र. 805/2024 धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया था।
कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार नाबालिक बालक की तलाश की गई, लेकिन लंबे समय तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई। आज दिनांक 11.09.2024 को बालक को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में बालक ने बताया कि वह घर में मन नहीं लगने के कारण अपनी मर्जी से अपने मामा सोनू बिस्के, निवासी ग्राम धामोरी, थाना आठनेर के पास गया था। बालक ने यह भी स्पष्ट किया कि उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है। दस्तयाबी के बाद बालक को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया।
विशेष भूमिका
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उनि नरेन्द्र उईके, प्र.आर.185 अरविंद राजपूत, प्र.आर. 322 अजय भलावी, आर. 432 दुर्गेश वर्मा की विशेष भूमिका रही है।