माँ माचना जन्मोत्सव पर महा दीपदान महोत्सव कार्यक्रम
नीता वराठे
बैतूल ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड में माचना घाट पर माँ माचना जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान फव्वारे एवं सेल्फी पाइंट का भी शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में दीप दान के साथ माँ माचना जी की आरती की गई और भव्य आतिशबाजी एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक सपत्नीक श्री हेमंत खंडेलवाल, जलप्रहरी मोहन नागर उपाध्यक्ष जनपरिषद मध्यप्रदेश , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौड़, विवेकानंद पार्षद श्रीमती शर्मा, गंज मंडल अध्यक्ष नीलम वागद्रे, उपाध्यक्ष सरिता रघुवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आनंद प्रजापति, राहुल वड़कुले, मनीष मिसर,कुणाल शर्मा, दीपक सलूजा
आदि उपस्थित रहे ।