विश्व मांगलिक सभा के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मातृशक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में
नीता वराठे
विश्व मांगलिक सभा के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मातृशक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में किया गया ।जिसके अंतर्गत बाल सभा ली गई एवम बच्चो को श्लोक बताए गए । सुबह उठते से लेकर दैनिक दिनचर्या में आध्यात्म को किस तरह शामिल किया जाए ।उठते से हथेलियों को देखकर विष्णु जी और माता लक्ष्मी का ध्यान ,सूर्य नमस्कार , नहाते समय पानी का शुद्धीकरण ,तुलसी को जल चढ़ाना ,भोजन को ग्रहण करने से पहले मंत्र के द्वारा ईश्वर को धनवाद ।योग ,प्राणायाम का महत्व गेम्स खेलें गए और माता की भक्ति में गरबा भी कराया गया । अंत में पूजन और भोजन किया गया ।
निशक्त छात्रावास के बच्चो का भी पूजन और गिफ्ट वितरित किए गए ।
इस अवसर पर विश्व मांगलिक सभा की अध्यक्ष विजेता चौबे , उपाध्यक्ष श्रद्धा खंडेलवाल सचिन सोनाली wagdre संगठन प्राजंलि saratkar प्रीति साहू, स्वामिनी देव ,मंजू यादव ममता दहाके रितिका किलेदार मीना राठौर आदि उपस्थित थे मुख्य यजमान सुमन गुमास्ते भी विशेष रूप से उपस्थिति रही ।