scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भूमि संबंधी धोखाधड़ी -कलेक्टर ने मौके पर जा कर दिए भूमि विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

 जनसुनवाई में प्राप्त रजिस्ट्री के पश्चात नामांतरण नहीं होने और धोखाधड़ी संबंधी शिकायत का कलेक्टर बैतूल श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने मौका स्थल दुर्गा वार्डखंजनपुर पहुंचकर कर निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मौका स्थल पर आवेदकों से चर्चा कर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी ली और सभी की रजिस्ट्री का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने भूमि स्वामी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और तत्परता से आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी गंज बैतूल को दिए। उन्होंने धोखाधड़ी से जुड़े सभी भूमि विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर करने के निर्देश दिए।

                कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उक्त प्रकरण में संबंधित पटवारीतहसीलदारनगर पालिकापंजीयन इत्यादि की भूमिका की भी जांच करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि इस वार्ड में राजस्व और नगर पालिका द्वारा संयुक्त कैंप आयोजित कर धोखाधड़ी संबंधी सभी पीड़ितों के आवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सीएमओ को अवैध कॉलोनी के संबंध सभी भूमि स्वामियों को भी नोटिस देने के निर्देश दिए।

                उल्लेखनीय है कि जनसुनवाई में मनीष पालराहुल सोनीयोगेश कावड़करप्रशांत मालवीय और सुनीता काकोडिया ने बताया कि खंजनपुर दुर्गा वार्ड क्र. 03 पटवारी हल्का नं. 52/36 में पिछले दो वर्ष पहले प्लाट खरीदा था जिसकी रजिस्ट्री इस जमीन के पावर ऑफ अटर्नी जवाहर वार्ड बैतूल गंज बैतूल निवासी अर्पित रैकवार के द्वारा की गई थी।  हम सभी को पावर ऑफ अटर्नी अर्पित रैकवार द्वारा हमारे प्लांट का नामांतरण स्वयं करके देने की बात कही गई थी। किन्तु अभी तक के किसी का भी नामांतरण नहीं हुआ और अर्पित रैकवार द्वारा हम सभी लोगो को तारीख पर तारीख दी जा रही है। कुछ दिन पहले हमने हमारे स्तर पर जांच पड़ताल की तो हमें पता चला की हम सभी लोगों के प्लाट के नामांतरण पर उस जमीन के मालिक श्री रामप्रसाद राठौर द्वारा अर्पित रैकवार से आपसी लड़ाई के कारण सभी प्लाट के नामांतरण पर आपत्ति लगा दी गई है।

GTM Kit Event Inspector: