बिरसा मुंडा जयंती की तैयारियों को लेकर जयस की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
नीता वराठे
- बिरसा मुंडा जयंती की तैयारियों को लेकर जयस की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
- ऑडिटोरियम में 15 नवंबर को होगा राज्य स्तरीय युवा आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम
बैतूल। धरती आबा पुत्र, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जयस द्वारा आगामी 15 नवंबर को ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय युवा आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को ऑडिटोरियम में जयस द्वारा जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयस जिलाध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, जयस जिला सरंक्षक राजा धुर्वे, जयस जिला प्रभारी महेश शाह उइके ने कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की। जयस आईटी सेल प्रभारी बैतूल रामदीन इवने ने कि बताया कार्यक्रम के दौरान आदिवासी वेशभूषा फैशन शो प्रतियोगिता, बिरसा मुंडा मेधावी छात्र प्रोत्साहन, आदिवासी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के पूर्व जयस द्वारा सोनाघाटी से विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी। रैली प्रमुख मार्गों से होते हुए सदर, कोठी बाजार से कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी। इस दौरान यहां विभिन्न मांगों को लेकर जयस द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद रैली ऑडिटोरियम पहुंचेंगी, जहां राज्य स्तरीय आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में जयस प्रदेश महासचिव राज रावन परते,जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक बाबा परते, शिक्षा मंत्री दिलीप पंद्राम, सौरभ सलामे जयस जिला मिडिया प्रभारी, मनीष परते जयस ब्लाक अध्यक्ष बैतूल,राजू उइके जयस नगर अध्यक्ष, अजय पंद्राम, सुभाष इवने,अशोक उइके, प्रकाश उइके, सतीश उइके, संदीप उइके,समस्त जयस टीम मौजूद थे।