scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

BetulBhopal

जुआ फड् का वायरल वीडियो आमला क्षेत्र का -एसडीओपी सारणी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल जुआ फड़ संचालन का वीडियो कहाँ का है ये अभी जांच का विषय है।  जब इस वीडियो के बारे में हमारी संवाददाता भारती भूमरकर ने एसडीओपी सारणी से मुलाक़ात कार चर्चा की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए ऑफ़ द   रेकॉर्ड बताया की यह वायरल वीडियो संभवतः आमला क्ष्रेत्र का हो सकता है। जब हमारी संवाददाता द्वारा यह बताया गया की प्राप्त जानकारिजुसार इसमें दिख रहे कुछ चेहरे सारनी के है। तो उन्होंने ये माना और कहा की जांच जारी है। जल्द ही बड़ी कारवाही होगी। वही उन्होंने आम जनता से भी अपील की है की ऐसी कोई भी अवैध गतिविधि का संचालन दिखाई दे तो पुलिस को सूचित करे हम शीघ्र कारवाही करेंगे। अब देखने वाली बात ये है की पुलिस के आला अधिकारी इस पुरे मामले में क्या कारवाही करते है। या ये मामला भी आयाराम गयाराम हो जाता है।