ताश के पत्तो की तरह भरभरा के ढह गया चंद दिनों पहले बना स्वागत द्वार-चल रहा था पुताई का कार्य
नीता वराठे
बैतूल जिले की जनपद पंचायत मुलताई के ग्राम बघौली बुजुर्ग में सरपंच सचिव, इंजिनियर और ठेकेदार की जुगलबंदी का नया बेजोड़ कारनामा सामने आया है जो आज अचानक तीन लाख इकसठ हजार से बना स्वागत प्रवेश द्वार ताश के पत्तो की तरह भरभरा के धराशाई हो गया। गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ।
जबकि वहां पुताई का काम चल रहा था । हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है । किंतु विगत कुछ ही दिनों पहले बने प्रवेश द्वार का इस तरह गिर जाना । घटिया निर्माण कार्य की ओर इशारा करता है । पूर्व सरपंच और वर्तमान उपसरपंच तुन्या साबले का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य किया गया।क्वालिटी का ध्यान नहीं रखा गया । लोहे की छड़ दस mm की लगाई गई जबकि 16ओर 20mm ki लगाई जानी चाहिए थी । सीमेंट कम मात्रा में मिलाया गया । एवं गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया ।
वही महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माधुरी साबले का आरोप है कि जनता के पैसे का दुरुपयोग किया गया है । गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने के कारण यह घटना हुई है । किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुईं ये अच्छा हुआ वरना एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी । सरकार के पैसे का दुरुपयोग करके ओर जनता के प्रतिनिधि बनाकर इस तरह घटिया निर्माण कार्य करना जनता के विश्वास को धोखा देना है ।
वही जब सरपंच सुनीता गव्हाड़े से भी बात करने को कोशिश की गई तो उनका मोबाईल कवरेज क्षेत्र के बाहर ही बताते रहा ।लोगों का कहना है कि सरपंच का बेटा ही पूरी पंचायत चलता है ।खुद सरपंच तो खेत में काम करने जाती है और उनके पास फोन भी नहीं है ।
बता दे की लगभग 6 माह में बन कर तैयार हुए स्वागत द्वार का कार्य विगत तीन माह पूर्व 03/07/2024 को पूर्ण दर्शाया गया है। जिसकी लागत कुल 361000 रुपये दर्शाई गई और तो और पंचायत द्वारा अब तक इस राशि का भुगतान भी कर दिया गया है। जिसकी मटेरियल कास्ट 310500 जो भुगतान कर दी गई। और 50500 रूपये मजदूरी भुगतान की गई है।
सरपंच सचिव और ठेकेदार निर्माण एजेंसी से साथ अब इंजिनियर पर भी उंगलिया उतनी लाजमी है। जो जांच का विषय है।