
भारती भूमरकर
सारणी, नगर पालिका परिषद सारणी द्वारा जल आवर्धन योजना के नाम पर क्षेत्र की भोली-भाली जनता को लूटने का काम भा.ज.पा. के न.पा. अध्यक्ष किशोर बरदे करते आ रहे हैं और झूठा ढोंग पीटा जा रहा है कि ट्रिपल इंजन की सरकार जनता की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है। उक्त आरोप लगाते हुए ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विक्की सिंह ने भा.ज.पा. के नगर सरकार व क्षेत्रीय विधायक को लेकर वार्ड-वार्ड में घूमकर चौपाल लगाया जा रहा है, और सीधे तौर पर आम जनता के बीच भय का माहौल निर्मित कर भा.ज.पा. अपनी जमीन बचाने में लगी है।
लेकिन सच्चाई यह है कि क्षेत्र की आम जनता को 4000/- वसूली की जानकारी दिए बिना ही घरों में पानी के मीटर ठोंक दिए गए, जो आज तक चालू नहीं है। अब न.पा. परिषद ने आनन फानन में पानी का जल कर 150/- रुपये निर्धारित कर दिया है, ऐसे में पानी के मीटर की क्या उपयोगिता बचती है? फिर जनता के बीच ट्रिपल इंजन की भा.ज.पा. सरकार किस मुंह से चौपाल लगा रही है? 10 वर्ष में क्षेत्रीय विधायक को एक बार भी जनता की याद नहीं आई, और ना ही उन्होंने किसी तरह की चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी।
अब इस समय जनता आक्रोशित है, शहर से रोजगार पलायन हो चुका है। वार्ड-वार्ड चौपाल लगाने के बजाय 4000/- माफ़ किए जाएं क्योंकि सत्ता में हैं और जिम्मेदारी भी उनकी बनती है। विक्की सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आम जनता की मांग पर कांग्रेस पार्टी एवं सभी कांग्रेसी पार्षदों ने न.पा. के सामने लगातार आठ दिन क्रमिक भूख हड़ताल कर 4000 वसूली का विरोध करते रहे और अब जब जनता में आक्रोश फूटा तो भारी जन समर्थन के साथ न.पा. पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर प्रशासन से आग्रह किया गया तत्काल जनता के पक्ष में शीघ्र निर्णय ले और 4000/- माफ़ कर, वसूली बंद करें। उस समय भी भाजपा के विधायक एवं न.पा. अध्यक्ष को जनता की याद नहीं आई और ना ही प्रदर्शन कारियों से मिलने तक की हिम्मत जुटा सके।
अब जब जनता भारी आक्रोशित है तो न.पा. अध्यक्ष किशोर बरदे एवं क्षेत्रीय विधायक जनता के बीच मल्हम लेकर ढोंग कर रहे हैं। साहब जनता के वोट ले कर 10 साल से विधायक हैं और न.पा. अध्यक्ष बने हैं, उससे क्या जनता को राहत थी? कम से कम जनता को राहत दो, और राशि कम नहीं बल्कि 4000/- पूरा का पूरा माफ़ करना ही होगा। उसमें कांग्रेस पार्टी जनता को लेकर बहुत जल्द ही बहुत बड़ा आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं, जब तक आम जनता को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस पार्टी उनकी आवाज़ बनकर संघर्ष करती रहेगी।






