स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड कार्यालयों में बनाए जायेंगे 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड
ब्यूरो रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा नगर निगम वार्ड कार्यालयों 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की गई है। 06 और 07 नवंबर को भोपाल के 18 वार्डों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्ड बनाने की विशेष व्यवस्था की गई है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से वार्ड कार्यालयों में विशेष शिविर लगाकर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान योजना अंतर्गत भवन एवं कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिको के आयुष्मान कार्ड भी पात्रतानुसार बनाए जायेंगे। वार्ड क्रमांक 11, वार्ड क्रमांक 12, वार्ड क्रमांक 13, वार्ड क्रमांक 15, वार्ड क्रमांक 16, वार्ड क्रमांक 17, वार्ड क्रमांक 18, वार्ड क्रमांक 20, वार्ड क्रमांक 27, वार्ड क्रमांक 28, वार्ड क्रमांक 29, वार्ड क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 46, वार्ड क्रमांक 62, वार्ड क्रमांक 63, वार्ड क्रमांक 64, वार्ड क्रमांक 66 कार्यालयों में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।