scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 नवंबर को निकलेगी मैराथन रैली

Scn News India

Untitled 8.pdf

नीता वराठे 

बैतूल – न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतिम दिवस 09 नवम्बर (शनिवार) को प्रातः 06:00 बजे जिला न्यायालय परिसर बैतूल से मैराथन रैली प्रारंभ होगी। रैली में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं एवं एन.एस.एस/एन.सी.सी./स्पोर्ट्स से संबंधित विद्यार्थी, एनजीओ के सदस्य व कार्यकर्ता तथा आम नागरिक भाग लेंगे। मैराथन रैली में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। इच्छुक प्रतिभागी विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर बैतूल में पंजीयन करा सकते है। मैराथन रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्राथमिकता के आधार पर विधिक सेवा प्राधिकरण के लोगों की टी-शर्ट, केप प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रातः 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।

विद्यालयों में निबंध, क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को आरडी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य श्री हेमंत मेहर, मानसरोवर स्कूल में प्राचार्य श्री एस.व्ही.चंद्रशेखर, लिटिल फ्लावर स्कूल में प्राचार्य सिस्टर जोगिना व सतपुड़ा वैली स्कूल में प्राचार्य श्री मालवीय के नेतृत्व में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधि कॉलेज बैतूल के विद्यार्थियों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व नेहरू पार्क के सामने अम्बेडकर चौक बैतूल में पॉक्सो अधिनियम व हनी ट्रैप के संबंध में नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमे डॉ.कु.महजबीन खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल उपस्थित रही।

GTM Kit Event Inspector: