गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में गुरु पूर्णिमा पर होंगे कई आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
आज साप्ताहिक यज्ञ के बाद गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में गुरु पूर्णिमा जो 21 जुलाई को आने वाली है के संबंध में विचार विमर्श उपरांत निम्न कार्यक्रम संपन्न होंगे दिनांक 19 जुलाई को 3:00 बजे से 5:30 तक गायत्री परिजनों को परम पूज्य गुरुदेव वंदनीय माताजी द्वारा दिए गए चमत्कारिक अगणित अनुदान वरदानों पर चर्चा होगी दिनांक 20 जुलाई गायत्री जयंती की पूर्व संध्या पर प्रातः 5:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गायत्री महामंत्र का अखंड जाप संपन्न होगा जिसमें परिजन अपना नाम लिखवा दे स्वयं 5:00 बजे से 6:00 बजे तक दीप महायज्ञ संपन्न होगा तत्पश्चात दैनिक संध्याकालीन कार्यक्रम संपन्न होंगे दिनांक 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ दीक्षा पुंसवन सहित सभी संस्कार निशुल्क का संपन्न होंगे तथा 40 दिवसीय गायत्री महामंत्र के अनुष्ठान मानव जाति के कल्याण एवं विश्व में विभिन्न उपद्रव केसमन के लिए रौद्र रूप लेती प्रकृति के अनुकूलता के लिए अनुष्ठान संकल्प लेंगे तथा सभी पुराने कार्यकर्ता भाई-बहन समस्त नगर वासियों से इस साधना अनुष्ठान में भले ही न्यूनतम साधना पांचमाला 11 माला 21 माला 31 माला या 35 वाला प्रतिदिन 40 दिन तक करेंगे तथा प्रतिदिन नए घरों में अखंड जाप यज्ञ एवं दीप महायज्ञ के कार्यक्रम संपन्न कर आएंगे 12:00 बजे से 1:30 तक शिक्षक सम्मान समारोह रखा गया है तत्पश्चात भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे अतः उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में नगरवासी सादर आमंत्रित है कार्यक्रम की गोष्टी देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पान से श्री जी आर पानसे ने ली, गोष्ठी में श्रीमती इंदु सोनी, श्रीमती प्रमिला उघड़े, श्रीमती ललिता देशमुख, ट्रस्टी श्रीमती वंदना साहू,, श्रीमती कर बहन जी श्रीमती लक्ष्मी धोटेश्री लक्ष्मीकांत माथनकर, श्री राम किशोरमालवीय श्री शिवदयाल सूर्यवंशी श्री गंगाधर धोटे श्री राजेंद्र पचौरी, उपस्थित थे।