scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत “विकसित भारत का मंत्रभारत हो नशे से स्वतंत्र” जन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से मद्यपान तथा मादक पदार्थोंनशीली दवाइयांशराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाजयुवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य इनके सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसरटीबीहृदय रोग आदि से बचाव करने के लिए जन जागृति लाना है। नशा मुक्ति के  क्षेत्र में कार्यरत Alcoholic Anonymous संगठन के स्वयं सेवकोंविद्यालयोंमहाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं से नशा मुक्ति से संबंधित सेवाएँ ली जाएगी। इसके अलावा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रमगायत्री परिवारस्वैच्छिक संस्थानधार्मिक संस्थाओं एवं विभाग की अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता होगी।

       जारी आदेश में महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित बाल संप्रेक्षण गृह को तम्बाकू मुक्त कराना एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाएगा। महिला स्व सहायता समूह भी इस अभियान में शामिल होगी तथा इसके लिए एक ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाया जाएगा। नशे के प्रकारहॉटस्पॉट से संबंधित जानकारी नारकोटिक्स इकाई (पुलिस) के द्वारा शीघ्र की जाएगी। इस कार्य में समस्त स्कूलमहाविद्यालयों में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम में स्वैच्छिक सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस विभागश्रम विभागजनसंपर्कआबकारीवन विभाग द्वारा नशे से ग्रसित झुग्गी बस्ती एवं ट्रक ड्राइवर के हॉटस्पॉट को चिन्हांकित कर विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार भी करना होगा।

विद्यालयों के विद्यार्थियों को बनाया जाएगा प्रहरी क्लब

       शिक्षा विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का प्रहरी क्लब बनाया जाएगाजो नशे के विरूद्ध जन जागरूकता का कार्यक्रम करेगे। प्रहरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम को भारत सरकार के एनएमबीए एप्प पर दर्ज कर प्रहरी क्लब की जानकारी साझा की जाएगी।

रील्सशॉर्ट मूवी बनाकर नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा

       जारी आदेश में श्रम विभागचिकित्सा विभागशिक्षा विभागपुलिस विभागमहिला बाल विकास विभागजन संपर्क द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित रील्सशॉर्ट मूवी बनाकर नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नशा मुक्ति से संबंधित आयोजनों में सार्वजनिक स्थलों पर नशा मुक्ति से संबंधित सेल्फी पाईट का निर्माण कार्य समस्त नगरपालिका एवं जनपद पंचायत के द्वारा किया जाकर उसकी फोटो एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे। शिक्षा विभागजनजातीय कार्य विभाग के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नशा मुक्ति के क्षेत्र में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रमगायत्री परिवारस्वैच्छिक संस्थाएंधार्मिक संस्थाएं एवं जन अभियान परिषद के प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: