scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

BetulBhopal

नवभारत साक्षरता अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए बैतूल को मिला प्रशस्ति पत्र

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल -कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की सतत मॉनिटरिंग और मार्गदर्शन से “उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” अंतर्गत दिनांक 22 सितम्बर को आयोजित “बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन परीक्षा” में जिलें के लक्ष्य 46508 के विरुद्ध 45716 (98%) परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराकर सराहनीय कार्य किया गया है।

नवभारत साक्षरता अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री हरजिंदर सिंह ने टीम बैतूल को प्रशस्ति पत्र दिया है। उन्होंने कहा है कि साक्षरता एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बैतूल जिले की संपूर्ण टीम द्वारा पूर्ण निष्ठा, लगन, समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ किये गये कार्य ने जिले तथा मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राज्य शिक्षा केंद्र से प्राप्त प्रशस्ति पत्र को जिला शिक्षा केंद्र की टीम को देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री जितेन्द्र कुमार भनारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: