सम्पर्क एप पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की दर्ज की जा रही उपस्थिति
नीता वराठे
बैतूल-कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति संपर्क एप में दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुपालन जिले में 12 बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत संचालित 2347 केंद्रों में से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के भरे पदों वाले सभी 2319 केंद्रों में सम्पर्क एप पर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति 8 नवंबर 2024 से नियमित रूप से दर्ज की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं सभी पर्यवेक्षकों को जिले में कार्यरत सभी 2319 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क एप में प्रतिदिन नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करना आवश्यक है। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिदिन की उपस्थिति की रिपोर्ट परियोजनावार तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेगें।