उप निर्वाचन -सारनी नगर परिषद के संजय गांधी वार्ड में आदर्श आचरण संहिता लागू
भारती भूमरकर
- नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2024
- सारनी नगर परिषद के संजय गांधी वार्ड में आदर्श आचरण संहिता लागू
बैतूल-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने नगरीय निकायों में पार्षद पद के उप निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में नगर पालिका परिषद सारनी के रिक्त संजय गांधी वार्ड क्रमांक-33 में आदर्श आचरण संहिता लागू की है। आचार संहिता 12 दिसंबर 2024 तक प्रभावशील रहेगी।
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। उसी दिन 18 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर को प्रातः 10:30 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 नवंबर प्रातः 10:30 बजे की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 28 नवंबर प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी। इसके पश्चात 28 नवंबर को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 9 दिसंबर 2024 को प्रातः 7: बजे से सायं 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 दिसंबर 2024 को प्रातः 9 बजे से होगी।