जिले के पांच थानो के प्रभारी बदले
नीता वराठे
बैतूल जिले के थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। इस में जिला मुख्यालय बैतूल के कोतवाली और गंज थाने के साथ ही सारनी, साईंखेड़ा और शाहपुर थाने भी शामिल हैं। थाना प्रभारियों को एक थाने से दूसरे थाने भेजे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं।
एसपी निश्चल एन झारिया द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को सारनी थाने की बागडोर सौंपी गई है। वहीं गंज थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर रविकांत डहेरिया को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है।
सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को इस महत्वपूर्ण थाने से रूखसत कर दिया गया है। लाइन में पदस्थ रहे इंस्पेक्टर राजन उइके को जहां साईंखेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं साईंखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर को शाहपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।