scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

जिले के पांच थानो के प्रभारी बदले

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल जिले के थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। इस में जिला मुख्यालय बैतूल के कोतवाली और गंज थाने के साथ ही सारनी, साईंखेड़ा और शाहपुर थाने भी शामिल हैं। थाना प्रभारियों को एक थाने से दूसरे थाने भेजे जाने के आदेश जारी हो चुके हैं।

एसपी निश्चल एन झारिया द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को सारनी थाने की बागडोर सौंपी गई है। वहीं गंज थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर रविकांत डहेरिया को कोतवाली थाने की कमान सौंपी गई है।

सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे को इस महत्वपूर्ण थाने से रूखसत कर दिया गया है। लाइन में पदस्थ रहे इंस्पेक्टर राजन उइके को जहां साईंखेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है वहीं साईंखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर को शाहपुर थाना प्रभारी बनाया गया है।