scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

चोरी की मोटर साइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

Scn News India
भारती भुमरकर 
सारणी पुलिस को चोरी की गई मोटर साइकिल सहित बाइक चुराने वाले को  पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की गई। दिनांक 10.12.2024 को शिकायतकर्ता संदीप साहू ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटर साइकिल (क्रमांक: MP-48-MD- 7690, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस) चोरी कर ली गई। शिकायत के आधार पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 574/24 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान दिनांक 14.12.2024 को पाथाखेड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना में शामिल एक शातिर चोर तवा-01 खदान के जंगल में चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर तवा-01 खदान के जंगल में दबिश दी गई।
पुलिस ने मौके पर आरोपी दिलीप पिता बिनोदीलाल देशमुख (उम्र 42 वर्ष, निवासी शास्त्री नगर, पाथाखेड़ा, थाना सारणी) को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। जप्त किए गए सामान का कुल मूल्य लगभग 65,000 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
GTM Kit Event Inspector: