scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

18 नवम्बर को लोंहारी कुंबी समाज संगठन का सारणी बंद का आह्वान –

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारणी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित रविंद्र देशमुख और अनिल खवसे आत्महत्या काण्ड मामले में 41 दिन बाद भी मुख्य भगोडे आरोपी भाजपा नेता रंजीत सिंह, और प्रकाश शिवहरे के आलावा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से अब सामाजिक संगठनों के सब्र का बाँध टूटने लगा है। क्षत्रिय लोहारी कुनबी समाज संगठन ने फिर हुंकार भरते हुए पुलिस प्रशासन और भाजपा नेताओ के खिलाफ जय स्तंभ चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया।

क्षत्रिय लोहारी कुनबी समाज संगठन ने 18 नवम्बर को सारणी बंद का एलान किया है। इस दौरान मौजूद सारणी व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविन्द सोनी और बगडोना के व्यापारी संगठन अध्यक्ष राजेश कुट्टी ने तथा राजनैतिक दल कांग्रेस किशोर चौहान कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष ,आम आदमी पार्टी अजय सोनी ,राकेश महाले (एडव्होकेट)  ने भी बंद का समर्थन किया है। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान 18 नवम्बर को समर्थन में दुकाने बंद रखेंगे। प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार संतोष पथोरिया को शीघ्र कारवाही करने हेतु ज्ञापन सौपा।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या ने क्षत्रिय लोहारी कुनबी समाज संगठन कार्यकर्ताओ के आलावा आम नागरिक भी मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: