अवैध कब्जे संबंधी शिकायतों पर तत्काल कब्जा दिलाने के निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई कर उनका त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में बैतूल निवासी गौरी जोजे ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति का फायदा उठाकर उनके मकान को तोड़कर किसी अन्य को दे दिया गया है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नगर पालिका के अमले को स्पॉट इंस्पेक्शन करने और शिकायत का परीक्षण कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए। मुलताई निवासी आशीष रघुवंशी ने कलेक्टर को बताया कि उनकी भूमि के बंटवारे का प्रकरण बिना सूचना दिए ही निरस्त कर दिया गया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार मुलताई को आवेदक की गिरदावरी और बंटवारे की कार्यवाही शीघ्र कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए ।
जनसुनवाई में बैतूल की दीपका बाई ने नामांतरण का आवेदन बार-बार निरस्त किए जाने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम और तहसीलदार बैतूल को सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर आवेदक का तत्काल नामांतरण किए जाने के निर्देश दिए। झल्लार निवासी श्री कमलेश बारस्कर ने जनसुनवाई में कलेक्टर को बताया कि उनकी किसान सम्मान निधि की राशि 2022 से अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम भैंसदेही को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। सोना हिल्स कॉलोनी बैतूल के रहवासियों ने जनसुनवाई में बताया कि उनकी कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद सड़क बिजली का पोल एवं नाली आदि मूलभूत व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम बैतूल को कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में तहसील प्रभातपट्टन के साईंखेड़ा खुर्द निवासी तुलाराम चौराहे ने बताया कि वे 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है। 70 वर्ष से अपनी खानदानी भूमि पर निवास कर रहा हूं। मेरी परिस्थिति का फायदा उठाकर मेरी भूमि के नक्शे पर धोखाधड़ी से अन्य के खसरे दर्ज कर लिया गया हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार प्रभातपट्टन को शिकायत की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम बीरूल बाजार निवासी अमित कुमार ने जनसुनवाई में बताया कि 25 केवी ट्रांसफार्मर योजना के तहत ठेकेदार द्वारा उनके साथ धोखाधड़ी की गई है, जिस पर कलेक्टर ने एमपीईबी के उपयंत्री को मौके पर जाकर जांच करने और शिकायत सही पाए जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव शाहिद एन अधिकारियों द्वारा भी प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई की गई।