बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक के साथ मार पीट-कांग्रेस नेता सहित 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,वीडियो वायरल
ब्यूरो रिपोर्ट
उज्जैन – महिदपुर में शुक्रवार 29 नवंबर को आयोजित स्वास्थय केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक के साथ मार पीट की खबर सामने आई है ,शुक्रवार को महिदपुर में आयोजित स्वास्थ्य केंद्र और बिजली विभाग के ग्रिड के उद्घाटन समारोह के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद अनिल फिरोजिया को बीच बचाव के लिए मैदान में आना पड़ा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामले में महिदपुर थाना पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी, कांग्रेस के सरपंच नागुलाल मालवीय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत शर्मा, कमल सिंह गजराज सिंह के नाम शामिल है. कांग्रेस विधायक महेश परमार के मुताबिक कांग्रेस नेताओं पर झूठे मामले दर्ज करना निंदनीय है. पूर्व विधायक और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला वीडियो वायरल होने के बाद चीजें साफ है,बावजूद इसके कांग्रेस के नेताओं को झूठा फंसाया जा रहा है।