scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

एसपी का मुलताई में हुआ सम्मान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
मुलताई विगत दिनों मुलताई से गेहूं भरे दो ट्रक चोरी हो गए थे जिसको लेकर मुलताई पुलिस थाने में व्यापारी संतोष साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसको लेकर बैतूल जिले के संवेदनशी एल पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने टीम गठित कर बारीकी से प्रकरण का  निरीक्षण कर कार्यवाही की जिसके चलते दोनों ट्रक एवं गेहूं राजस्थान में पकड़ने में पुलिस को सफलता हाथ लगी जिसके चलते आज मुलताई के व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मुलताई पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस अधीक्षक निश्चल  झरिया एडिशनल पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एस डी ओ पी मयंक तिवारी तथा थाना  प्रभारी राजेश सतनकर का पुष्पगुच्छ एवं मालाओं से स्वागत किया।

GTM Kit Event Inspector: