11 से 26 दिसंबर तक “जन कल्याण पर्व”तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि राज्य शासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में 11 से 26 दिसंबर तक “जन कल्याण पर्व” मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी जिलों में महिला, किसान, युवा और गरीब कल्याण सहित विकास से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिस हेतु मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व की तैयारियों के संबंध में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसमे विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के आलावा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षत जैन , पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया , नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल पार्वती बारस्कर, नगर पालिका अध्यक्ष सारणी किशोर बरदे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व् जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बता दे की 11 दिसंबर को भोपाल सहित सभी जिलों में गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा और ग्वालियर में 15 से 19 दिसंबर तक तानसेन समारोह आयोजित होगा।
कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंत्रियों की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समितियां बनाई गई हैं। किसानों के लिए गठित समिति का अध्यक्ष किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंसाना को, युवाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को, गरीब कल्याण से जुड़ी समिति का अध्यक्ष पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को और महिलाओं से जुड़ी समिति का अध्यक्ष महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती निर्मला भूरिया को बनाया गया है।