जिले के 121 हितग्राहियों को 802 लाख रुपये के ऋण प्रस्ताव स्वीकृत कर किए वितरित
ब्यूरो रिपोर्ट
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान का आज जिले में शुभारंभ हुआ। बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले के ग्राम पंचायत, तहसील एवं वार्डों में अभियान के तहत विशेष कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जनपद पंचायत शाहपुर की ग्राम पंचायत गुवाडी में सुशासन सप्ताह अभियान शिविर के साथ मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व शिविर का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शिविर में आए नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए और उन्हें लाभान्वित किया। इसी प्रकार जनपद पंचायत चिचोली के ग्राम जोगली में सुशासन सप्ताह गांव की ओर शिविर का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। शिविर में हितग्राहियों को लाभान्वित करने के साथ शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत चिचोली की ग्राम पंचायत आलमपुर में सुशासन सप्ताह शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें नागरिकों के नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, मूल निवासी इत्यादि संबंधी आवेदनों का निराकरण किया गया।
सुशासन जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से जिले में 121 हितग्राहियों को 802 लाख रुपये के ऋण प्रस्तावों को स्वीकृत कर वितरित किये गए हैं, जिससे इन युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर होने के लिए मजबूती मिलेगी। बैतूल जिले में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में लक्ष्य के विरुद्ध 172 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर स्वरोजगार में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। योजनांतर्गत मुख्य रूप से उद्योग, सेवा और व्यवसाय अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, शॉप आदि के प्रकरण को लाभ प्रदाय किया गया है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में नवीन आवेदनों को निरंतर प्राप्त किया जा रहा है।