scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

स्थानांतरित 4 कर्मचारियों द्वारा सरकारी आवास खाली न करने पर, उनके वेतन से किराया वसूली के आदेश जारी

Scn News India

vasuli

नीता वराठे 

बैतूल –मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण होने के बावजूद भी शासकीय आवास खाली नहीं किए गए थे, इसलिए उनके वेतन से मकान किराया वसूली के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित कर्मचारी अखिलेश मालवी से 37 माह का किराया लगभग 2 लाख 58 हजार 260 रूपए वसूल किया जाएगा। जबकि श्रीमती रंजना खोबरागड़े से 14 माह का किराया 97 हजार 720 रुपए, श्रीमती अनुसुईया चौरिया से 14 माह का किराया 97 हजार 720 रूपए, श्रीमती प्रतिमा राजपूत से 14 माह का किराया 97 हजार 720 रुपए उनके वेतन से वसूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के वेतन से वसूल की गई इस किराया राशि को चालान द्वारा शासकीय मद में जमा किया जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: