scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

नर्व वर्ष की रात्रि पर भोपाल शहर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

Scn News India
ब्यूरो रिपोर्ट 
नव वर्ष आगमन पर भोपाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु 165 फिक्स पिकेट, 72 पेट्रोलिंग वाहन चेकिंग तथा 06 स्टेटिक पाईंटों पर लगभग कुल 100 चेकिंग पाईंटों पर लगभग 1500 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किये गये, जिनमें 40 पुलिस कर्मचारी वाडी वार्म कैमरों के साथ ड्यिूटीरत् रहे।
चेकिंग के दौरान लगभग 700 दो/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, 75 वाहन चालकों द्वारा शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने के कारण चालान बनाये गये तथा 216 मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत चालान बनाये गये तथा 21 चाकूबाजों/गुंडे बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया एवं 123 निगरानों बदमाशों को चेक किया गया।
नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप 31.12.2024 की रात्रि में कोई भी घटना घटित नहीं हुई।
GTM Kit Event Inspector: